साउथ की इस टॉप एक्ट्रेस ने 10 साल से नहीं दिया कोई बड़ा इंटरव्यू, बताई वजह

कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी निजी जिंदगी में बेहद प्राइवेट होते हैं और इंटरव्यू देना पसंद नहीं करते हैं. साउथ इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने वाली नयनतारा ने भी पिछले एक दशक से कोई बड़ा इंटरव्यू नहीं दिया है.

Advertisement
नयनतारा नयनतारा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में फैंस हमेशा से ही उत्सुक रहे हैं और उनके प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स से लेकर पर्सनल लाइफ तक में दिलचस्पी रखते हैं, ऐसे में अक्सर अपने पसंदीदा सेलेब्स के इंटरव्यू का वे इंतजार करते हैं लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जो अपनी निजी जिंदगी में बेहद प्राइवेट होते हैं और इंटरव्यू देना पसंद नहीं करते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं नयनतारा. साउथ इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने वाली नयनतारा ने बताया था कि उन्हें इंटरव्यू देना पसंद नहीं है और उन्होंने पिछले एक दशक से कोई बड़ा इंटरव्यू नहीं दिया है.

Advertisement

मेरा काम एक्टिंग करना है: नयनतारा

नयनतारा ने कुछ समय पहले एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं नहीं चाहती कि दुनिया को पता चले कि मैं क्या सोच रही हूं. मैं एक बेहद प्राइवेट पर्सन हूं. मैं भीड़ और लोगों के साथ कंफर्टेबल नहीं हो पाती हूं.' इसके अलावा कई बार उनकी बातों को काफी तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है जिसके चलते भी वे इंटरव्यूज से बचती रहती हैं. उन्होंने कहा कि 'ये मेरे लिए काफी ज्यादा हो जाता है. मेरा काम एक्टिंग करना है और मैं अपनी फिल्मों के सहारे अपनी बात रखना पसंद करती हूं.'

अपनी फिल्मों के अलावा नयनतारा डायरेक्टर विग्नेश सिवान के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. इससे पहले नयनतारा मशहूर डायरेक्टर प्रभुदेवा को भी डेट कर चुकी हैं. नयनतारा ने जिस समय कोरियोग्राफर प्रभुदेवा को डेट करना शुरू किया उस वक्त वे शादीशुदा थे. ये रिश्ता काफी विवादों में रहा था और नयनतारा के खिलाफ प्रोटेस्ट हुए थे और उनके पुतले भी फूंके गए थे. प्रभुदेवा से शादी करने के लिए नयनतारा ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म भी अपना लिया था लेकिन इसके बावजूद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement