ऑनलाइन खरीददारी के लिए IRCTC बनेगा दमदार ऑप्शन

आईआरसीटीसी अब तेजी से बढ़ते ऑनलाइन बाजार में भी दस्तक देने जा रहा है. हो सकता है अगली बार जब आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोलें तो टिकट के साथ कुछ खरीददारी भी हो जाए.खबरों के मुताबिक इसके लिए आईआरसीटीसी किसी बड़े ई-टेलर से समझौता कर सकता है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अब तेजी से बढ़ते ऑनलाइन बाजार में भी दस्तक देने जा रहा है.  खबरों के मुताबिक इसके लिए आईआरसीटीसी किसी बड़े ई-टेलर से समझौता कर सकता है.

फिलहाल अलग-अलग ई-कॉमर्स के धुरंधरों से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर समान बेचने के लिए बोलियां मंगवाई जा रही हैं. इसके एवज में उन्हे 7 से 8 फीसदी कमीशन दिया जाएगा. आईआरसीटीसी से जुड़े एक सूत्र के अनुसार इस बाबत पिछले महीने ही टेंडर निकाला जा चुका है, लेकिन उसमें कई प्रक्रियागत खामियां है, इसलिए दोबारा से बोलियां मंगवाई जा रही हैं. नजर फ्लि‍पकार्ट से लेकर अमेजन तक पर है. ई-कॉमर्स में मजबूत जगह बना चुकी हर कंपनी के लिए दरवाजें खुले हुए हैं. कई ई-टेलरों ने इस प्रस्ताव में काफी दिलचस्पी भी दिखाई है, लेकिन चीजें अभी शुरुआती स्तर पर हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि आईआरसीटीसी भारत का सबसे बड़ा ई-पोर्टल है, जिसके 2 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं. यह हर दिन लगभग 3 लाख रेल टिकट बेचती है. सालाना आय के स्तर पर भी भारत में आईआरसीटीसी का कोई मुकाबला नहीं है. 2013-14 में इसका टर्नओवर 15,410 करोड़  था जो फ्लि‍पकार्ट और अमेजन इंडिया दोनों से लगभग दोगुना है. पिछले साल भारत में इन दोनों शीर्ष ई-टेलरों का कमाई लगभग 6,200 करोड़ रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement