सोनिया का पलटवार- मंत्री का सदन में झूठ बोलना शर्म की बात

सोनिया गांधी ने अनंत कुमार पर पलटवार किया है. सोनिया गांधी ने कहा कि ये शर्म की बात है कि संसदीय कार्यमंत्री सदन में झूठ बोल रहे हैं.

Advertisement
सोनिया गांधी (फाइल फोटो) सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

संसद का बजट सत्र विपक्ष के हंगामे के कारण धुल गया है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने सदन ना चलने देने का आरोप कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर लगाया था. ऐसे में अब सोनिया गांधी ने अनंत कुमार पर पलटवार किया है. सोनिया गांधी ने कहा कि ये शर्म की बात है कि संसदीय कार्यमंत्री सदन में झूठ बोल रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने लोकसभा में कहा कि एनडीए ने सदन में मौजूद रहने का फैसला किया है लेकिन विपक्ष सदन नहीं चलने दे रहा है और हमने देश की जनता की भावनाओं को ध्यान रखते हुए वेतन और भत्ता न लेने का फैसला किया है.

अनंत कुमार ने कहा कि देश अब संसद न चलने देने के लिए सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांग रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन कांग्रेस बताए कि वह सदन क्यों नहीं चलने दे रही है.

कांग्रेस का सरकार पर पलटवार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव, पीएनबी घोटाला समेत अन्य सभी मुद्दों पर चर्चा चाहती है लेकिन सरकार आरोप लगाती आई है कि विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि गुरुवार को ही विपक्ष ने संसद परिसर में सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर प्रदर्शन किया था. इसमें कई पार्टियों के सांसद शामिल थे. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विपक्ष के नेताओं के साथ प्रदर्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement