कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंची हैं. सुबह फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह रायबरेली के भूयेमऊ गेस्ट हाउस पहुंचीं.
कांग्रेस अध्यक्ष यहां हाल में ही बछरावां में हुए रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को सहायता राशि के चेक बांटेंगी. इसके अलावा सोनिया डलमउ नगर पंचायत भवन का लोकार्पण भी करेंगी.
सोनिया गांधी इंदिरा नगर, बालापुर तथा देवानन्दपुर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी. उसके बाद वह हाल में बेमौसम बारिश व ओला पड़ने के कारण फसल बबार्द होने से परेशान किसानों को राहत चेक बांटेंगी करेंगी. गुरुवार शाम को वे दिल्ली रवाना हो जाएंगी.
प्रियंका गांधी वाड्रा पहले से ही रायबरेली में हैं. वह बुधवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थीं. अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने रायबरेली में आम लोगों से बातचीत करके हाल-चाल जाना.
aajtak.in