सोनी राजदान को पसंद रणबीर कपूर, कहा- आलिया खुश तो मैं खुश

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर किसी से छिपा नहीं है. दोनों का रिश्ता उनके परिवारवालों को मंजूर है. अब आलिया भटट् की मां सोनी राजदान ने बेटी की पसंद को अपनी पसंद बताया है.

Advertisement
सोनी राजदान-आलिया भट्ट (इंस्टाग्राम) सोनी राजदान-आलिया भट्ट (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर किसी से छिपा नहीं है. अब तो दोनों ने खुलेआम अपने प्यार का इजहार करना भी शुरू कर दिया है. फिल्मफेयर अवॉर्ड के मंच पर आलिया भट्ट ने रणबीर को आई लव यू कहा. दोनों की लव स्टोरी और केमिस्ट्री साफ देखने को मिलती है. दोनों का रिश्ता उनके परिवारवालों को मंजूर है. अब आलिया भटट् की मां सोनी राजदान ने बेटी की पसंद को अपनी पसंद बताया है.

Advertisement

एक इंटरव्यू में रणबीर-आलिया के अफेयर पर बोलते हुए सोनी राजदान ने कहा- ''ये आलिया की पर्सनल लाइफ है. रणबीर कपूर एक प्यारा बच्चा है. आलिया ने अब तक जिसे डेट किया है और आगे वे जिसे डेट करेंगी ये उनकी लाइफ है तो उनकी ही पसंद मायने रखती है. मैं तो हमेशा आलिया को सपोर्ट करूंगी. सोनी राजदान ने कहा- बतौर मां, मैं खुश हूूं अगर आलिया खुश है.''

आलिया को हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड में ''राजी'' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. आलिया के सफल करियर पर बोलते हुए सोनी राजदान ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

वैसे मीडिया में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के जल्द शादी करने की खबरें छाई रहती हैं. दोनों साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. ये उनकी पहली फिल्म साथ में है. दोनों के परिवारवालों के बयान से साफ नजर आता है कि ये रिश्ते उन्हें मंजूर है. अब तो दर्शकों को रणबीर-आलिया की शहनाई बजने का इंतजार है.

Advertisement

आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो 17 अप्रैल को उनकी मल्टीस्टारर मूवी ''कलंक'' रिलीज होने जा रही है. इसमें उनकी जोड़ी वरुण धवन के साथ बनी है. इस साल आलिया की ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होगी. आलिया ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ''इंशाअल्लाह'' भी साइन की है. कुल मिलाकर आलिया का करियर बुलंदियों पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement