#sonamguptabewafahai एक अनकही कहानी

इंडिया गॉट टैलेंट के सेमीफाइनलिस्ट, मिमिक्री आर्टिस्ट और स्टैंडअप कमेडियन जयविजय सचान ने सोनम गुप्ता बेवफा है पर एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.

Advertisement
sonamguptabewafahai sonamguptabewafahai

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

इंडिया गॉट टैलेंट के सेमीफाइनलिस्ट, मिमिक्री आर्टिस्ट और स्टैंडअप कमेडियन जयविजय सचान ने सोनम गुप्ता बेवफा है पर एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें वो अलग अलग बॉलीवुड कलाकारों की नकल करते हुए #sonamguptabewafahai पर बोल रहे हैं.

इसमें वो नाना पाटेकर, इरफान, सनी देओल, आशुतोष राणा, परेश रावल की मिमिक्री करते दिखे. देखें पूरा वीडियो.

 

Advertisement

कुछ दिनों पहले 10 के नोटों से सोशल मीडिया पर वायरल हुई सोनम गुप्ता की बेवफाई पर तरह तरह के किस्से बन रहे हैं. ट्विटर पर #sonamguptabewafahai ट्रोल करता रहा तो वाट्सऐप पर भी इसकी बेहद चर्चा रही. कुछ समय बाद यह मामला शांत हो गया लेकिन 14 नवंबर को नए 2000 के नोट पर यह मेसेज दोबारा मिला तो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement