फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर इस साल पूरा करेंगी ग्रेजुएशन

फैशन के प्रति अपने जुनून के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी में एक बात का बेहद अफसोस है कि वह अभी तक अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

फैशन के प्रति अपने जुनून के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी में एक बात का बेहद अफसोस है कि वह अभी तक अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं हैं.

हालांकि 29 वर्षीय सोनम को उम्मीद है कि वह इस साल अपनी स्नातक की उपाधि प्राप्त कर लेंगी. लॉरिअल फेमिना वर्ल्ड अवार्ड्स 2015 में शामिल होने पर सोनम ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा दुख ग्रेजुएशन पूरा न कर पाने का है, लेकिन मैं इस साल अपना स्नातक पूरा कर लूंगी.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि साहित्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के लिए मैं इस साल आवेदन करने जा रही हूं.

सोनम को लगता है कि बॉलीवुड में आने से पहले उन्हें चार साल का और इंतजार करना चाहिए था. उन्होंने कहा, मैंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और फिर मैं अभिनेत्री बन गई.
सोनम अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'सांवरियाट', 'आई हेट लव स्टोरी', 'रांझणा' और 'खूबसूरत' में नजर आ चुकी हैं.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement