सोनम कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक गुजारिश की है. गुजारिश भी ऐसी जिसे खुद सीएम साहब भी मना नहीं कर पाएंगे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल को फिल्में देखने का शौक है ये बात सब जानते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि एक आम आदमी से सीएम की कुर्सी तक के केजरीवाल के सफर को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'an insignificant man' में कैद किया गया है जिसे टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया जाएगा. सोनम ने सीएम साहब से फिल्म देखने की दरख्वास्त की है.
एक स्टोर लॉन्च पर दिल्ली पहुंची सोनम ने कहा, 'सीएम सर ने इससे पहले मेरी फिल्म 'नीरजा' देखी थी और दिल्ली में उसे टैक्स फ्री किया था, मैं जरुर चाहूंगी कि मुख्यमंत्री ये फिल्म 'an insignificant man' देखें, मैं उनसे गुजारिश करती हूं कि वो इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग भी करें'. टोरंटों फिल्म फेस्टिवल अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर होने वाला एक ऐसा फिल्म फेस्टिवल है जिसमें दुनिया भर की एक से बढ़ कर एक फिल्मों की स्क्रीनिंग से लेकर प्रीमियर तक का आयोजन किया जाता है. ऐसे में किसी फिल्म का फेस्टिवल में अपनी जगह बनाना फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के लिए काफी अहम हो जाता है.
बॉलीवुड की 'मस्ककली' ने एक ट्वीट के जरिए अपने फैन्स और सिनेमा प्रेमियों को ये फिल्म देखने की अपील भी की थी.
'रांझणा' और 'नीरजा' जैसी फिल्मों से मायानगरी में अपनी जगह बना चुकीं सोनम ने बताया, 'मैंने फिल्म देखी नहीं है लेकिन मैंने सुना है कि फिल्म बहुत अच्छी है, मैं जरुर देखना चाहती हूं, मैं पॉलीटिकल पर्सन नहीं हूं लेकिन जिस तरह से इस फिल्म को बनाया गया है वो लाजवाब है'. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को खुशबू रांका औ विनय शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. 95 मिनट की 'an insignificant man' फिल्म की स्क्रीनिंग फिलहाल टोरंटो फेस्टिवल में हो रही है. भारत में इस फिल्म को कब रिलीज किया जाता है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.
स्वाति रस्तोगी