भारत माता के नारे पर विवाद के बाद बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने मांगी माफी

बीजेपी के टिकट पर हरियाणा की आदमपुर सीट से चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट मंगलवार को बालसमंद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने लोगों से भारत माता की जय बोलने को कहा. जब कुछ लोगों ने ऐसा नहीं किया तो वह भड़क गईं और कहने लगीं कि पाकिस्तान से आए हो क्या? अपनी इसी टिप्पणी पर सोनाली फोगाट ने माफी मांगी है.

Advertisement
हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट (फोटो-FB) हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट (फोटो-FB)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

  • बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट ने अपने बयान पर मांगी माफी
  • भारत माता की जय न बोलने वाले लोगों पर की थी टिप्पणी
  • विवाद के बाद आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी फोगाट ने मांगी माफी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकटॉक उम्मीदवार के रूप में चर्चा बटोरने वालीं सोनाली फोगाट ने भारत माता की जय को लेकर दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है. सोनाली फोगाट ने अपनी सफाई में कहा है कि वो सिर्फ उन युवाओं को यह समझाना चाहती थीं कि देश के सम्मान में भारत माता की जय बोलना चाहिए. लेकिन अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं.

Advertisement

क्यों हुआ विवाद

बीजेपी के टिकट पर हरियाणा की आदमपुर सीट से चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट मंगलवार को बालसमंद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने लोगों से भारत माता की जय बोलने को कहा. जब कुछ लोगों ने ऐसा नहीं किया तो वह भड़क गईं और कहने लगीं कि पाकिस्तान से आए हो क्या? इतना ही नहीं सोनाली फोगाट ने यह भी कहा कि जो भारत माता की जय नहीं बोल पाए उनका वोट किसी काम का नहीं है.

वीडियो जारी कर मांगी माफी

सोनाली फोगाट के इस बयान पर विवाद हो गया है. अब फोगाट ने इसके लिए माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो जारी कर अपने बयान पर खेद जताया है. फोगाट ने कहा, 'मैं बालसमंद गांव की बेटी हूं. यहां सभा के दौरान जब मैंने भारत माता की जय बोला तो वहां मौजूदा कुछ लड़कों ने भारत माता की जय नहीं बोला. मैंने कहा कि क्या तुम पाकिस्तान से आए हो. अगर ऐसा कहने पर किसी की भावना को ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगती हूं.'

Advertisement

इससे आगे सोनाली फोगाट ने कहा कि मैंने जो कहा उसका मकसद सिर्फ उन युवाओं को समझाना था. सोनाली ने कहा, 'मैं अपने उन छोटे भाइयों को बताना चाह रही थी देश के सम्मान में भारत माता की जय बोलना चाहिए.'

बता दें कि सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हैं. हाल ही में उनके वीडियो तेजी से वायरल हुए हैं. इसी बीच उनके साथ यह विवाद भी जुड़ गया है, जिस पर सोनाली ने माफी मांगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement