भारत की टॉन ऑनलाइन कंपनी में इंजीनियरों के लिए बड़े मौके

इंटरनेट के बाजार में बहुत तेजी से आगे बढ़ती हुई भारतीय कंपनी स्नैपडील बड़े स्तर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की भर्ती करने जा रहा है. स्नैपडील एक हजार सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की भर्ती करेगा. स्नैपडील की योजना देश में कम से कम तीन नए डेवलपमेंट सेंटर खोलने की है. यह भारतीय कंपनी अब रियल इस्टेट,तकनीक और ऑनलाइन शॉपिंग को और आक्रामक बनाने वाली है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

इंटरनेट के बाजार में बहुत तेजी से आगे बढ़ती हुई भारतीय कंपनी स्नैपडील बड़े स्तर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की भर्ती करने जा रहा है. स्नैपडील एक हजार सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की भर्ती करेगा. स्नैपडील की योजना देश में कम से कम तीन नए डेवलपमेंट सेंटर खोलने की है. यह भारतीय कंपनी अब रियल इस्टेट, तकनीक और ऑनलाइन शॉपिंग को और आक्रामक बनाने वाली है.

Advertisement

गौरतलब है कि स्नैपडील के रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं की संख्या 25 मिलियन और विक्रेता बेस 50 हजार है, जिसके अगले छह महीने में दोगुना होने की संभावना है. स्नैपडील बेंगलुरु में 400 इंजीनियरों की भर्ती करेगा. ये कंपनी का दूसरा डेवलपमेंट सेंटर होगा. फिलहाल कंपनी का एकमात्र सेंटर एनसीआर में है. बेंगलुरु के अलावा कंपनी की योजना पुणे और हैदराबाद में सेंटर खोलने की है.

स्नैपडील के सह-संस्थापक रोहित बंसल के मुताबिक अगले एक साल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की संख्या कंपनी के कर्मचारियों में सबसे ज्यादा होगी. फिलहाल स्नैपडील के इंजीनियरिंग और कैटेगरी डिविजन में 300 कर्मचारी हैं. बंसल ने कहा कि हम इंजीनियरों पर फोकस इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम खुद को एक टेक्निकल कंपनी मानते हैं.

कंपनी मोबाइल मार्केट पर ज्यादा ध्यान देगी क्योंकि स्नैपडील की 60 फीसदी आमदनी हैंडसेट्स की बिक्री से होती है. चार साल पुरानी ये भारतीय कंपनी इंजीनियरों की भर्ती टॉप कॉलेजों जैसे आई आई टी, एनआईटी से करेगी. इसमें निवेश करने वालों में रतन टाटा, अजीम प्रेमजी जैसी हस्तियां शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement