ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज हर दिन बढ़ता जा रहा है. लोग घर बैठे बिना थके, बिना घूमे सारे शोरूम और छोटी बड़े ब्रांड से मनचाही शॉपिंग कर रहे हैं. ईजी एक्सचेंज और रिटर्न पॉलिसी के फायदे भी सबको लुभा रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं धोखेबाजी के केस भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में स्नैपडील वेबसाइट की तरफ से एक ऐसी ही धांधलेबाजी सामने आई है.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले अनुज माथुर इस धोखे का शिकार हुए हैं. अनुज ने 30 जनवरी को स्नैपडील से माइक्रोमैक्स का बोल्ड ए065 मॉडल का मोबाइल ऑर्डर किया था. लेकिन 6 फरवरी को जब ऑडर्र अनुज के पास डिलीवर हुआ, तो उसमें मोबाइल की जगह पत्थर निकले. अनुज ने जो फोन ऑडर्र किया था उसकी कीमत 3,710 रुपये थी. फिलहाल अनुज ने साइट पर शिकायत दर्ज करा दी है.
aajtak.in