स्टीव स्मिथ, जोए रूट और स्टोक्स ने लपके शानदार कैच

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार के लिए तो याद किया ही जाएगा लेकिन एक और वजह से यह टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से तीन शानदार कैच लिए गए.

Advertisement
स्टीव स्मिथ का शानदार कैच स्टीव स्मिथ का शानदार कैच

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार के लिए तो याद किया ही जाएगा लेकिन एक और वजह से यह टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से तीन शानदार कैच लिए गए.

तीनों ही कैच एक से बढ़कर एक थे, किसी एक को बेस्ट कैच कहना बहुत मुश्किल है. टेस्ट के पहले दिन पांचवीं स्लिप में बेन स्टोक्स ने खूबसूरत कैच लपका था. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर क्रिस वोग्स का कैच लपकने वाले स्टोक्स ने सबको हैरान कर दिया था.

Advertisement

इसके बाद मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फील्डर स्टीव स्मिथ ने स्लिप में शानदार कैच लपका. स्मिथ ने मिशेल जॉनसन की गेंद पर दूसरी स्लिप से बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच लपका था. इसके बाद पूरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ पर चढ़ गए.

मैच का तीसरा शानदार कैच गया जोए रूट के खाते में. दूसरे दिन ही उन्होंने क्रिस रोजर्स का जबर्दस्त कैच लपका. स्टोक्स की गेंद पर रूट ने तीसरी स्लिप में डाइव लगाकर एक हाथ से यह कैच लपका था. अब आप भी देखिए तीनों कैच और खुद फैसला करिए कि कौन सा कैच बेस्ट है-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement