Smartron का पहला फिटनेस बैंड tband भारत में लॉन्च

भारतीय टेक कंपनी Smartron ने अपना पहला वियरेबल tband भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. इसमें लाइटवेट डिजाइन में हार्ट रेट, ECG (इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफी) और BP मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर 13 मई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

Advertisement
Smartron tband Smartron tband

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

भारतीय टेक कंपनी Smartron ने अपना पहला वियरेबल tband भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. इसमें लाइटवेट डिजाइन में हार्ट रेट, ECG (इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफी) और BP मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर 13 मई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

ग्राहकों को ये फिटनेस ट्रैकर बैंड ब्लैक कलर ऑप्शन में मौजूद होगा. इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट स्टेनलेस स्टील बकल के साथ सिलिकॉन स्ट्रैप में उपलब्ध होगा. हालांकि लॉन्च ऑफर के तौर पर सभी ग्राहकों को एक अतिरिक्त प्रीमियम लेदर स्ट्रैप भी दिया जाएगा.

Advertisement

Smartron tband के स्पेसिफिकेशन्स

इस वियरेबल में 0.96-इंच (64x128 पिक्सल) PM OLED सिंगल टच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4MB रैम के साथ  MTK2523/ MTK2511 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी बैटरी 100mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे 2 दिन तक चलाया जा सकता है. सेंसर्स की बात करें तो tband में 3-एक्सिस एक्सीलेरोमीटर, ECG मॉनिटर और एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर मॉनिटर मौजूद है. ये वियरेबल IP67 सर्टिफाइड है यानी ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है.

tband को thealth ऐप से कनेक्ट कर ओवरऑल हेल्थ इंडेक्स स्कोर को चेक किया जा सकता है. इसमें कैलोरी काउंटर, स्लीप पैटर्न, एक्टिविटी ट्रैकिंग, बल्ड प्रेशर और हार्ट हेल्थ शामिल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement