केजरीवाल ने राहुल को ठहराया 'बच्चा', AAP बोली- मासूमियत पर सभी को प्यार आता है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो एक दिन पहले तक शकूरबस्ती की घटना पर मानवीयता का हवाला दे रहे थे, आज राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में मजाकउड़ाने पर उतर आए हैं.

Advertisement
शकूरबस्ती में राहुल गांधी शकूरबस्ती में राहुल गांधी

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो एक दिन पहले तक शकूरबस्ती की घटना पर मानवीयता का हवाला दे रहे थे, आज राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में मजाक उड़ाने पर उतर आए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पीड़ि‍तों की सुध ली और आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाएं तो केजरीवाल ने उन्हें 'बच्चा' करार दिया.

शकूरबस्ती में झुग्गी गिराए जाने और बच्ची की दुखद मौत पर जहां एक ओर जमकर सियासत हो रही है. उजड़े हुए आशियाने और मासूम की दर्दनाक मौत के एक दिन बाद जब शकूरबस्ती सोमवार को जागी तो सुबह की किरणें नई सियासत और संवेदना साथ लाई थी. राहुल गांधी शकूरबस्ती पहुंचे हुए थे. भीड़ उन्हें घेरे हुए थी और भीड़ से उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर उनका अधिकार नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वह हर झुग्गी को टूटने से रोकेंगे. राहुल यहीं नहीं रूके, उन्होंने यहां तक कहा कि जो लोग बेघर हैं वो उनके घर आकर रह सकते हैं. राहुल ने मामले में केंद्र और केजरीवाल सरकार दोनों को लपेट लिया. लेकिन इससे पहले कि राहुल गांधी केजरीवाल सरकार पर आगे और कुछ कह पाते मुख्यमंत्री केजरीवाल के एक ट्वीट ने राहुल की क्षमताओं पर ही सवाल खड़े कर दिए.

'बच्चा तो भगवान का रूप होता है'
दूसरी ओर, बयान पर केजरीवाल का बचाव करते हुए 'आप' नेता आशुतोष ने 'आज तक' से कहा, 'राहुल को बच्चा बुलाने में क्या बुराई है. मासूमियत पर हर किसी को प्यार आता है और बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं.'

शकूरबस्ती में 500 झुग्गियों के टूटने पर केंद्र से उलझी दिल्ली सरकार की इस बात को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है कि जब वह सत्ता में है तो सिर्फ विरोध क्यों कर रही है और किसका विरोध कर रही है. बहरहाल, अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब में राहुल गांधी को बच्चा तो ठहरा दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस इस मुद्दे को संसद में उठाने की तैयारी में है. इसके लिए उन्होंने स्थगन प्रस्ताव दे रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement