कोर्ट के आदेश के बाद भी चल रहे बूचड़खाने, अब योगी राज में हुए बंद

धार्मिक नगरी मथुरा में लंबे अरसे से संचालित जिन बूचड़खानों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बंद नहीं कराया जा सका, उन पर योगी राज आते ही ताले लटक गए हैं. सूबे की सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के एक ही आदेश पर जन्मभूमि के पास मौजूद छह अवैध बूचड़खानों पर ताला लगा दिया गया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अशोक सिंघल

  • मथुरा,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

धार्मिक नगरी मथुरा में लंबे अरसे से संचालित जिन बूचड़खानों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बंद नहीं कराया जा सका, उन पर योगी राज आते ही ताले लटक गए हैं. सूबे की सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के एक ही आदेश पर जन्मभूमि के पास मौजूद छह अवैध बूचड़खानों पर ताला लगा दिया गया.

बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बूचड़खानों को सील कर दिया. कृष्ण जन्मभूमि के नजदीक संचालित इन बूचड़खानों के खिलाफ प्रशासन की ओर से पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है. सरकार से निर्देश मिलने के बाद प्रशासन ने बुधवार को डीग गेट और दरेसी के निकट अवैध रूप से संचालित बूचड़खानों को सील करने की बड़ी कार्यवाई की.

Advertisement

बृहस्पतिवार को भी पुलिस इन बूचड़खानों पर कड़ी नजर रख रही है. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से मीट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इनका कहना है कि बूड़खानों पर ताले लगने से उनका कारोबार बंद हो गया है. अब उनके बच्चे क्या खाएंगे और सरकार उनके लिए किस तरह की व्यवस्था करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement