बांग्लादेशी ब्लॉगर की किताबों के प्रकाशक की हत्या

दिवंगत लेखक और ब्लॉगर अविजित राय के साथ काम करने वाले एक बांग्लादेशी प्रकाशक की शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने गला काटकर हत्या कर दी.

Advertisement
बांग्लादेशी मीडिया से घिरे फैजल के पिता बांग्लादेशी मीडिया से घिरे फैजल के पिता

विकास वशिष्ठ

  • ,
  • 31 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

दिवंगत लेखक और ब्लॉगर अविजित राय के साथ काम करने वाले एक बांग्लादेशी प्रकाशक की शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने गला काटकर हत्या कर दी. इससे कुछ ही समय पहले दो धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और राय के एक अन्य प्रकाशक पर अलग-अलग घटनाओं में हमले किए गए थे. दिलचस्प है कि उन दोनों पर भी शनिवार के दिन ही हमला किया गया था.

मध्य ढाका के शाबाग इलाके में 43 वर्षीय फैजल अराफीन दिपान की एक बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर स्थित उनके दफ्तर में ही उनकी हत्या कर दी गई. इस बिल्डिंग के पास ही कई महीनों तक जमात-ए-इस्लामी नेताओं और 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के साथ सांठगांठ करने वाले अन्य कट्टरपंथियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए थे.

Advertisement

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि दीपान की कंधे पर लगे घावों के कारण मौत हो गई. इससे पहले राय की भी इसी साल फरवरी में एक पुस्तक मेले में हत्या कर दी गई थी. बांग्लादेश में इस साल अब तक पांच ब्लॉगरों की हत्या की जा चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement