26/11 हमला: 6 साल पहले दहली थी मुंबई

आज पूरा देश मुंबई के 26/11 हमले पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. उन शहीदों को नमन कर रहा है जिन्होंने आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी. प्रधानमंत्री मोदी ने भी छठी बरसी पर शहीदों एवं पीड़ितों को राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
जब हुआ था मुंबई पर आतंकी हमला जब हुआ था मुंबई पर आतंकी हमला

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

आज पूरा देश मुंबई के 26/11 हमले पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. उन शहीदों को नमन कर रहा है जिन्होंने आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी. प्रधानमंत्री मोदी ने भी छठी बरसी पर शहीदों एवं पीड़ितों को राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि दी.

आपको बता दें कि मुंबई में वर्ष 2008 में 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले में 26 विदेशी नागरिकों सहित 166 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ करीब 60 घंटे तक चली थी.

Advertisement

मुंबई में 26/11 की छठी बरसी पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. होटल ताज, होटल ट्रिडेंट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, नरीमन हाउस, लियोपोल्ड कैफे, मुंबई पुलिस जिमखाना में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

क्या हुआ, जब रात 9:30 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर होने लगी गोलियों की बौछार, जब ताज होटल पर हो गया आतंकियों का कब्जा, कैसे हुआ हमला और कैसे मार गिराए गए आतंकी. जानिए सब कुछ...

26/11 पर विशेष

तस्वीरें:
देश ने दी 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि

कसाब को फांसी

26/11 की बरसी, शहीदों को किया याद

कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न

26/11 के शहीदों की शहादत को सलाम

26/11 के बाद क्‍या भारत सुरक्षित है?

इंडिया टुडे स्टोरी लिंक
आतंक की फसल

आतंक के खिलाफ इंडिया टुडे का ऐलान-ए-जंग

पाकिस्तान की भारत पर बुरी निगाह

भारत में हुए बड़े आतंकी हमले

वीडियो लिंक
मुंबई पुलिस के शर्म के वो दो घंटे

ताज की कहानी, ताज की जुबानी.

रोंगटे खड़े करने वाले 59 घंटे

26/11: टेप से खुली आईएसआई की पोल

जख्‍मी ताज की दास्‍तां

कसाब को फांसी' के पूरे ऑपरेशन पर खास रिपोर्ट

मुंबई हमले के वे खौफनाक लम्‍हे.. 

Advertisement

26/11 हमला: NSG का बनाया अनदेखा वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement