अंधविश्वास के चक्कर में छह लोगों की हत्या, खाली हाथ पुलिस

झारखंड के ग्रामीण इलाके इनदिनों अंधविश्वास की काली छाया के लपेटे में हैं. इस वजह से बीते एक हफ्ते में गुमला, सिमडेगा और पलामू में छह लोगों को डायन-बिसाही बताकर मार डाला गया. इनमें चार महिलाएं हैं. सिमडेगा में तो पंचायती फरमान जारी कर दो महिलाओं को मौत के घाट उतारा गया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

झारखंड के ग्रामीण इलाके इनदिनों अंधविश्वास की काली छाया के लपेटे में हैं. इस वजह से बीते एक हफ्ते में गुमला, सिमडेगा और पलामू में छह लोगों को डायन-बिसाही बताकर मार डाला गया. इनमें चार महिलाएं हैं. सिमडेगा में तो पंचायती फरमान जारी कर दो महिलाओं को मौत के घाट उतारा गया.

सबूत मिटाने के उद्देश्य से इन शवों को गांव वालों ने जंगल की एक गुफा में छुपा दिया. इन सभी मामलों की पुलिस जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

बताते चलें कि अत्यंत नक्सल प्रभावित और पिछड़े जिले में शुमार सिमडेगा के कोलेबिरा इलाके में दो महिलाओ की हत्या कर दी गई. उनपर गांववालों को जादू-टोना करने का संदेह था. मृतका रतनी देवी और विमला देवी बुजुर्ग थीं. उन पर जादू-टोने करने का आरोप लगाकर पंचायत ने मार डालने का फरमान जारी कर दिया.

गुमला में भी एक बुजुर्ग दम्पति की गांव वालों ने डायन होने के आरोप में लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक दंपत्ति मोहर गोप और भानु देवी कोंडेकेरा गांव के रहने वाले थे. मृतक दम्पति ने सिसई पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

गांव में पहुंचकर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए गांव वालों को समझाया था. लेकिन मौका मिलते ही उनकी हत्या कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement