क्रिकेट सट्टेबाजी है कालेधन का सबसे बड़ा स्रोत: SIT

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि क्रिकेट सट्टेबाजी देश में कालेधन को पैदा करने का सबसे बड़ा श्रोत है और इस पर जल्द लगाम लगाने की जरूरत है. एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक अभीतक सट्टेबाजी के लिए लगभग तीन लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा चुका है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि क्रिकेट सट्टेबाजी देश में कालेधन को पैदा करने का सबसे बड़ा श्रोत है और इसपर जल्द लगाम लगाने की जरूरत है. एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक अभीतक सट्टेबाजी के लिए लगभग तीन लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा चुका है.

काला धन मामले में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने सुप्रीम कोर्ट में दायर स्टैटस रिपोर्ट में बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने हवाला और मनीलॉडरिंग के लगभग 1918 मामलों में जांच पूरी कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईटी के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 360 करोड़ रुपए के मूल्य की संपत्ति जब्त की है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी में एसआईटी ने बताया कि फ्रांस में एचएसबीसी बैंक में कुल 628 भारतीयों के खाते है. इन खातों में एसआईटी को 289 खातों के बारे में डीटेल्स नहीं मिले हैं. वहीं 339 खातों की मिली जानकारी के मुताबिक उनमें लगभग 200 करोड़ रुपए जमा हैं.

सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी अपनी तीसरी रिपोर्ट में एसआईटी ने बताया कि विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. एसआईटी ने सभी मंत्रालयों से सुझाव मांगे हैं कि एक लाख रुपए से ऊपर की खरीद और बिक्री के लिए पैन कार्ड का डीटेल देना अनिवार्य कर दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement