यूपी में पुलिस की 'सिंघम' वर्दी पर रोक

यूपी पुलिस ने अजय देवगण की फिल्म 'सिंघम' से भले ही और कुछ नहीं सीखा, लेकिन इस फिल्म के बाद पुलिसवालों की वर्दी में बड़ा बदलाव देखने को मिला. फिल्मी पहनावे से प्रेरित होकर पुलिसर्मी लो वेस्ट पैंट और ट्राउजर पहनने लगे, वहीं अब इस बाबत रोक लगा दी गई है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

यूपी पुलिस ने अजय देवगण की फिल्म 'सिंघम' से भले ही और कुछ नहीं सीखा, लेकिन इस फिल्म के बाद पुलिसवालों की वर्दी में बड़ा बदलाव देखने को मिला. फिल्मी पहनावे से प्रेरित होकर पुलिसर्मी लो वेस्ट पैंट और ट्राउजर पहनने लगे, वहीं अब इस बाबत रोक लगा दी गई है.

पुलिस महानिदेशक द्वारा गठित समिति की सिफारिश पर अब नाभि के नीचे बांधी जाने वाली पैंट पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एएल बनर्जी ने हाल ही पुलिसकर्मियों की वर्दी के विनियमन को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकुल गोयल की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, जिसकी सिफारिश पर पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा ‘लो वेस्ट’ यानी नाभि के काफी नीचे बांधी जाने वाली पैंट या ट्राउजर पहने जाने पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस विभागाध्यक्षों और कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए हैं. गणेश ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी के सिलसिले में भी नियम बनाए गए हैं. आमतौर पर देखा जाता था कि महिला पुलिसकर्मी खाकी सलवार कमीज या साड़ी पहनती थी, जो नियमों के विरुद्ध था. इस पर रोक लगा दी गई है. अब महिला पुलिसकर्मी गर्मियों में टेरीकॉट की शर्ट और ट्राउजर, जबकि सर्दियों में अंगोला शर्ट और पैंट ही पहन सकेंगी. इसके अलावा वे ट्यूनिक और पैंट भी पहन सकेंगी.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement