भारत के लेजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. एसपी 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनके हालातों में पहले तो सुधार देखा गया लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. वे फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और डॉक्टर्स उन्हें प्लाजमा थेरेपी दे रहे हैं. इस बीच एसपी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे अस्पताल से थम्स अप साइन दिखाते हुए फैंस को पॉजिटिव रहने की सलाह दे रहे हैं.
इस तस्वीर को एक्टर और फिल्ममेकर मनोबाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इससे पहले एसपी के बेटे एसपी चरण ने एक वीडियो मैसेज में वरिष्ठ सिंगर को लेकर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था कि डॉक्टर्स को विश्वास है कि एसपी कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वे धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं.
गौरतलब है कि बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक होने की खबर सुनकर सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री में तनाव का माहौल देखने को मिला था. म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान से लेकर बोनी कपूर जैसे प्रोड्यूसर्स ने उनकी अच्छी सेहत के लिए ट्ववीट किया था.
वीडियो के सहारे बताई थी एसपी ने कोरोना पॉजिटिव होने की बात
बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम को कोरोना के हल्के लक्ष्ण थे. उन्होंने एक वीडियो के सहारे बताया था कि- दो-तीन दिनों से मुझे सीने में दर्द था. मुझे थोड़ा कफ भी था. लेकिन बतौर सिंगर ये आम बात होती है. मुझे थोड़ा बुखार भी था. मैंने सोचा अस्पताल में जाकर चेक करवा लूं. वहां मुझे पता चला कि मुझे कोरोना के हल्के लक्ष्ण हैं. अस्पताल ने मुझे होम आइसोलेशन में रहने को कहा, लेकिन मैंने अस्पातल में एडमिट होने का फैसला लिया. बता दें कि वरिष्ठ सिंगर ने हाल ही में कोरोना वायरस पर भी एक गाना बनाया था. इस सॉन्ग के जरिए उन्होंने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की कोशिश की थी.
aajtak.in