'कबूतरबाजी' में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा, गिरफ्तारी के बाद मिली बेल

पंजाब की पटियाला कोर्ट ने पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी के मामले में दोषी करार दिया है. उन्हें गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने के मामले में दोषी पाया गया है. मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
दलेर मेहंदी दोषी करार दलेर मेहंदी दोषी करार

सतेंदर चौहान

  • पटियाला,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

पंजाब की पटियाला कोर्ट ने पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के मामले में दोषी करार दिया है. उन्हें गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के मामले में दोषी पाया गया है. मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई गई है. सजा के ऐलान के बाद ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्हें बेल भी मिल गई.

Advertisement

आपको बता दें कि 19 सितंबर, 2003 में शमशेर मेहंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. शमशेर मेहंदी, दलेर मेहंदी के बड़े भाई हैं. पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में आया था. 2003 में ही उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अब 15 साल बाद इस मामले में फैसला आया है.  

उनपर गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश ले जाने का आरोप था. मानव तस्करी से जुड़े उनके खिलाफ 30 से अधिक मामले पाए गए थे. इसमें पहला मामला अमेरिका में 2003 में ही दर्ज किया गया था. आरोप था कि दलेर मेहंदी जब अपने शो के लिए विदेश जाते थे, तो कई लोगों को वह अपने साथ विदेश ले जाते थे. दलेर मेहंदी के खिलाफ ये मामला बख्शीश सिंह नामक शख्स ने दर्ज करवाई थी.

Advertisement

11 साल में छोड़ा घर, जानें नाम के साथ क्यों मेहंदी लगाते हैं दलेर

आरोप था कि दलेर मेहंदी ने लोगों से कई सारे पैसे लिए थे. अपने भाई के साथ 1998-99 के दौरान 10 लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश ले गए थे.

गौरतलब है कि दलेर मेहंदी ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. वैसे तो दलेर का मूल नाम दलेर सिंह है, मगर वह अपने दलेर मेहंदी के नाम से ही ज्यादा जाना जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement