GST लागू होने से पहले दिल्ली के बड़े बाजारों में नोटबंदी जैसा सन्नाटा

कंपनियां और इंडस्ट्री माल भेजने से डर रही हैं. ट्रांसपोर्ट अभी माल लाने से घबरा रहे हैं. दोनों का डर यह है कि कहीं माल डिलीवरी होते-होते 1 जून ना आ जाए और उनके कीमत में बड़ा अंतर हो जाए.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

पुरानी दिल्ली के बड़े बाजारों में इस वक्त गजब की खामोशी छाई हुई है. आमतौर पर पैर रखने की जगह ना मिलने वाले होलसेल के बड़े बाजारों में दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे नजर आते हैं. दिल्ली का सबसे बड़ा बाजार सदर बाजार हो, खारी बावली हो या फिर ज्वेलरी का सबसे बड़ा बाजार कूंचा महाजनी, चाहे इलेक्ट्रॉनिक का बाजार हो, या फिर कपड़े का हर जगह सन्नाटा ही सन्नाटा नजर आ रहा है.

सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज बावेजा का कहना है कि जीएसटी लागू होने से पहले मार्केट में गजब की अनिश्चितता है. कंपनियां और इंडस्ट्री माल भेजने से डर रही हैं. ट्रांसपोर्ट अभी माल लाने से घबरा रहे हैं. दोनों का डर यह है कि कहीं माल डिलीवरी होते-होते 1 जून ना आ जाए और उनके कीमत में बड़ा अंतर हो जाए. देवराज बावेजा का कहना है कि इस वक्त 70% तक मार्केट में व्यापार नीचे गिर गया है.

जीएसटी लागू होने के बाद फिर से उठेगा मार्केट
इस वक्त जहां बड़े-बड़े मॉल में जबरदस्त सेल चल रही है तो दूसरी तरफ होलसेल मार्केट में सन्नाटा नजर आ रहा है. मार्केट के जानकार कहते हैं कि जीएसटी के आने से पहले का यह सन्नाटा है एक बार जीएसटी आ जाएगी तो लोग इसको आदत में शुमार कर लेंगे उसके बाद मार्केट फिर से ऊपर चढ़ जाएगा.

कहीं सेल, कहीं सन्नाटा

जीएसटी होने के बाद कई सामानों के दामों में बढ़ोतरी और दाम कम होना तय है. टैक्स रेट के हिसाब से सामान की कीमत ऊपर-नीचे होगी. यही वजह है कि जिन चीजों में टैक्स कम करे जा रहे हैं उन्हें अपना पुराना स्टॉक क्लियर करने की जल्दी है और इसी वजह से जबरदस्त लुभावने सेल ऑफर भी चल रहे हैं. वहीं कई चीजें जिनकी कीमतें आने वाले समय में बढ़ जाएंगी वह पुराना स्टॉक क्लियर नहीं कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement