पुरानी दिल्ली के बड़े बाजारों में इस वक्त गजब की खामोशी छाई हुई है. आमतौर पर पैर रखने की जगह ना मिलने वाले होलसेल के बड़े बाजारों में दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे नजर आते हैं. दिल्ली का सबसे बड़ा बाजार सदर बाजार हो, खारी बावली हो या फिर ज्वेलरी का सबसे बड़ा बाजार कूंचा महाजनी, चाहे इलेक्ट्रॉनिक का बाजार हो, या फिर कपड़े का हर जगह सन्नाटा ही सन्नाटा नजर आ रहा है.
सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज बावेजा का कहना है कि जीएसटी लागू होने से पहले मार्केट में गजब की अनिश्चितता है. कंपनियां और इंडस्ट्री माल भेजने से डर रही हैं. ट्रांसपोर्ट अभी माल लाने से घबरा रहे हैं. दोनों का डर यह है कि कहीं माल डिलीवरी होते-होते 1 जून ना आ जाए और उनके कीमत में बड़ा अंतर हो जाए. देवराज बावेजा का कहना है कि इस वक्त 70% तक मार्केट में व्यापार नीचे गिर गया है.
जीएसटी लागू होने के बाद फिर से उठेगा मार्केट
इस वक्त जहां बड़े-बड़े मॉल में जबरदस्त सेल चल रही है तो दूसरी तरफ होलसेल मार्केट में सन्नाटा नजर आ रहा है. मार्केट के जानकार कहते हैं कि जीएसटी के आने से पहले का यह सन्नाटा है एक बार जीएसटी आ जाएगी तो लोग इसको आदत में शुमार कर लेंगे उसके बाद मार्केट फिर से ऊपर चढ़ जाएगा.
कहीं सेल, कहीं सन्नाटा
अंकित यादव