सिद्धार्थ शुक्ला का पुराना ऑडिशन वीडियो वायरल, एक्टर का दिखा शायराना अंदाज

अब सिद्धार्थ शुक्ला के एक पुराने ऑडिशन का वीडियो सामने आया है, जो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धार्थ मस्तीभरे मूड में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला फैन्स के दिलों की धड़कन हैं. सिद्धार्थ अक्सर चर्चा में रहते हैं और उनके फैन्स उनकी तारीफ करने, उनसे प्यार जताने और उनका हौंसला बढ़ाने में कभी पीछे नहीं रहते. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के नए म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक सामने आया था और ट्विटर पर ये जबरदस्त तरीके से ट्रेंड हुआ. लेकिन सिद्धार्थ से जुड़ी नई बातें ही नहीं बल्कि सालों पुरानी बातें भी उनके फैन्स को दिलचस्प और अच्छी लगती हैं. तभी तो उनसे जुड़े हर फोटो और वीडियो को वायरल होने में देर नहीं लगती.

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला का ऑडिशन वीडियो वायरल

अब सिद्धार्थ शुक्ला के एक पुराने ऑडिशन का वीडियो सामने आया है, जो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धार्थ मस्तीभरे मूड में नजर आ रहे हैं. वे किसी मस्तीखोर आदमी के रोल के लिए ऑडिशन दे रहे हैं, जो एक दिलफेंक आशिक भी है. ये वीडियो दिखाता है कि सिद्धार्थ कितने बढ़िया कलाकार हैं. उनके फैनपेज इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं.

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के सितारे बुलंदियों पर चल रहे हैं. बिग बॉस जीतने के बाद से उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिल रहा है. अब जल्द ही एक्टर का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज होने जा रहा है.

प्रियंका-निक की प्रपोजल एनिवर्सरी, एक्ट्रेस ने पति संग शेयर की रोमांटिक फोटो

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी: इन 2 कंटेस्टेंट्स ने कहा अलविदा, सेमी फिनाले से बाहर

हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपने नई म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया था. उनके नए गाने का नाम 'दिल को करार आया है' है. गाने में सिद्धार्थ, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा संग रोमांस करते नजर आएंगे. गाने के फर्स्ट पोस्टर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आए. इस पोस्टर को फैन्स ने खूब प्यार दिया था, जिसके लिए सिद्धार्थ ने उन्हें शुक्रिया भी कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement