उत्तर प्रदेश में एक BJP सांसद की उपस्थिति में ही हॉस्पिटल में भर्ती एक लड़की की चिकित्सकीय लापरवाही से मौत का मामला सामने आया है. घटना सिद्धार्थनगर की है और शनिवार को तब घटी, जब BJP सांसद जगदंबिका पाल उस हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.
बता दें कि जगदंबिका पाल सिद्धार्थनगर से ही सांसद हैं. वह शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के ही एक हॉस्पिटल में निरीक्षण दौरे पर थे. लेकिन उन्हें तब असहज स्थिति से गुजरना पड़ा, जब उसी हॉस्पिटल में उनकी उपस्थिति के दौरान ही एक लड़की की चिकित्सकीय लापरवाही के चलते मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि लड़की की मौत डॉक्टरों की गैर मौजूदगी और दवाइयों के न होने के चलते हुई. अपनी उपस्थिति में ही घटी इस अनहोनी से सांसद नाराज हो गए और उन्हें हॉस्पिटल प्रबंधकों को जमकर फटकार लगाई.
अब सांसद की मौजूदगी में हुए इस हादसे पर आगे क्या कार्रवाई होती है, यह तो बाद में पता चलेगा. फिलहाल जगदंबिका पाल ने इस घटना के लिए जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात जरूर की है.
आशुतोष कुमार मौर्य