सिद्धांत चतुर्वेदी ने फोटो शेयर कर अनन्या पांडे को बुलाया आंटी, ट्रोलर्स ने भी लिए मजे

सिद्धांत चतुर्वेदी के लेटेस्ट पोस्ट में अनन्या पांडे फिर एक बार ट्रोलर्स का श‍िकार हो गईं. ट्रोलर्स ने उन्हें आंटी कहकर जमकर ट्रोल किया है.

Advertisement
सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और रूही जौहर सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और रूही जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में करण जौहर के बच्चों यश और रूही जौहर के बर्थडे पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में सिद्धांत के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और रूही टॉय कार में बैठे नजर आ रहे हैं. अब बात करें फोटो में दिलचस्प बात की तो सिद्धांत ने फोटो के साथ कैप्शन में अनन्या को 'ऐनी आंटी' कह दिया. उनका यह कैप्शन ट्रोलर्स की नजर से बच नहीं पाया.

Advertisement

सिद्धांत द्वारा अनन्या को आंटी कहने पर ट्रोलर्स ने भी अनन्या को आंटी कह कर ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, सिद्धांत ने फोटो में लिखा- 'रुही ऐनी आंटी की बेड टाइम स्टोरीज को सुनते हुए, यश ने तो अपने आयरन-मैन को इससे बचा लिया. हैप्पी बर्थडे रूही और यश.' खुद अनन्या ने भी इस कैप्शन पर रोने वाली इमोजी शेयर की.

सिद्धांत के इस पोस्ट के बाद ट्रोलर्स जमकर अनन्या का मजाक उड़ाने लगे. एक ट्रोलर ने लिखा- इतने स्ट्रगल के बाद आंटी. दूसरे ट्रोलर ने लिखा- अब वापस दीदी बनने के लिए स्ट्रगल करना पड़ेगा. वहीं कुछ ट्रोलर्स ने पिछली बार नेपोटिज्म पर हुए अनन्या और सिद्धांत के बयान को लेकर अनन्या को ट्रोल कर दिया. ट्रोलर्स ने अनन्या को स्ट्रगलर कहा. एक ट्रोलर ने लिखा- स्ट्रगलर के साथ फोटो. वहीं एक ट्रोलर ने लिखा- रूही बॉलीवुड में अनन्या आंटी के स्ट्रगल को सुनते हुए.

Advertisement

घरवालों के खिलाफ जाकर की थी सैफ-अमृता ने शादी, ये रही रिश्ते टूटने की वजह

आशिकी फेम राहुल रॉय को ऐसे मिला था फिल्मों में काम, बने थे बिग बॉस 1 के विनर

नेपोटिज्म पर अनन्या पांडे हुईं थी ट्रोल

गौरतलब है कि पिछली बार नेपोट‍िज्म को लेकर अनन्या पांडे जमकर ट्रोल हो गई थीं. एक ग्रुप इंटरव्यू में जब अनन्या पांडे ने ये कहा कि उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है तो सिद्धांत ने इसका काफी दिलचस्प जवाब दिया था. सिद्धांत ने अनन्या को जवाब देते हुए कहा, "जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं." उनके इस जवाब ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लिया था.

दीपिका के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

वर्कफ्रंट पर अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ये दोनों डायरेक्टर शकुन बत्रा की अगली फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा सिद्धांत बंटी और बबली 2 के लिए भी नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement