श्‍वेता प्रसाद बासु के समर्थन में आईं दीपिका, कहा- परिवार के लिए किया सब

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने श्‍वेता प्रसाद बासु का साथ देते हुए कहा कि उन्‍होंने जो कुछ किया अपने परिवार के लिए किया और खुद को सहारा देने के लिए किया.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने श्‍वेता प्रसाद बासु का साथ देते हुए कहा कि उन्‍होंने जो कुछ किया अपने परिवार के लिए किया और खुद को सहारा देने के लिए किया.

दीपिका पादुकोण ने श्‍वेता प्रसाद बासु के वैश्‍यावृत्ति में आने की खबर पर कहा, 'श्‍वेता के पास काम नहीं था ऐसे में उसने अपने परिवार के लिए ये काम किया, इसमें कुछ गलत नहीं है. गलत इस बात को स्‍कैंडल बनाने में है. हमें श्‍वेता की मुश्किल समय में उसका साथ देना चाहिए.'

Advertisement

दीपिका के अलावा भी कई सेलिब्रिटी ने श्‍वेता के समर्थन में कहा. सिटीलाइट्स के निर्देशक हंसल मेहता ने तो श्‍वेता को अपनी अगली फिल्‍म का ऑफर दे डाला है. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा भी कि श्‍वेता की तस्‍वीरें पोस्‍ट करना सब बंद करके उसके क्‍लाइंट और दलालों की तस्‍वीरों को पोस्‍ट किया जाना चाहिए. हंसल ने फिल्‍म 'मकड़ी' में श्‍वेता के अभिनय की बहुत तारीफ भी की.

वहीं, रानी मुखर्जी, आमिर खान, फरहान अख्‍तर ने तो इस मुद्दे पर बात करने से ही इनकार कर दिया. आमिर की चुप्‍पी पर सभी ने हैरानी जताई क्‍योंकि वह हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं. इसके पहले अभिनेत्री साक्षी तंवर ने श्‍वेता पर एक पूरा ब्‍लॉग लिखा था और बहुत हैरत जताई थी. उन्‍होंने मामले को इस तरह उछालने पर बहुत निराशा भी जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement