भोपाल: श्वेता जैन से आयकर विभाग की पूछताछ, हनी ट्रैप कांड की है मुख्य आरोपी

मुख्य आरोपी श्वेता जैन को इंदौर जेल से पुलिस कस्टडी में भोपाल लाया गया है. यहां आयकर विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. हनी ट्रैप केस का पर्दाफाश होने के बाद इसने मध्य प्रदेश सहित पूरे देश की सियासत में भूचाल मचा दिया.

Advertisement
हनीट्रैप केस में एक आरोपी की कोर्ट में पेशी (फाइल फोटो-ANI) हनीट्रैप केस में एक आरोपी की कोर्ट में पेशी (फाइल फोटो-ANI)

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड में सोमवार को मुख्य आरोपी श्वेता जैन से आयकर विभाग पूछताछ करेगा. श्वेता जैन को इंदौर जेल से पुलिस कस्टडी में भोपाल लाया गया. यहां आयकर विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. इस दौरान आयकर दफ्तर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. हनीट्रैप केस का पर्दाफाश होने के बाद इसने सियासी गलियारों में भूचाल मचा दिया है.

Advertisement

उधर इंदौर हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले अखबार के मालिक जीतू सोनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. राज्य सरकार ने फरार चल रहे जीतू सोनी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा है. कई संगीन आरोपों में वांछित जीतू उर्फ जितेंद्र काफी समय से फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के मकसद से पुलिस मुख्यालय ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये की इनाम राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था जिसे बाद में मंजूरी दे दी गई.

मध्यप्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर देने वाले हनीट्रैप मामले में अभी हाल में एक बड़ा मोड़ आया, जब हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में 15 घंटे की सीडी सौंपकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई. पुलिस ने इस मामले से जुड़ी खबरें लगातार छापने के आरोप में अखबार मालिक को फरार घोषित करते हुए इनाम का ऐलान किया.

Advertisement

जीतू सोनी सांझा लोकस्वामी अखबार का मालिक है, जो रोज शाम को प्रकाशित होता है. इसी अखबार में हनी ट्रैप से जुड़े बातचीत के कुछ अंश प्रकाशित हुए थे. आरोपों के मुताबिक ये बातचीत 5 महिलाओं और शिवराज सरकार के एक मंत्री और मुख्य सचिव के बीच हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जीतू सोनी के मीडिया हाउस के कई ठिकानों पर दबिश दी थी. इस छापे के दौरान पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और दस्तावेज आदि जब्त भी किए. मीडिया हाउस के नाइट क्लब से 67 महिलाओं और युवतियों को निकाला गया था.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement