Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office: पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?

सुपर सिनेमा के मुताबिक, फिल्म 9 से 10 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. अब देखना होगा कि आयुष्मान खुराना इस बार अपना जादू चला पाते हैं या नहीं.

Advertisement
शुभ मंगल ज्यादा सावधान का पोस्टर शुभ मंगल ज्यादा सावधान का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल सावधान रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. फिल्म से शानदार कलेक्शन की उम्मीदें की जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 7.75 से 9.5 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.

वहीं सुपर सिनेमा के मुताबिक, फिल्म 9 से 10 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. अब देखना होगा कि आयुष्मान खुराना इस बार अपना जादू चला पाते हैं या नहीं. बता दें कि फिल्म की टक्कर विक्की कौशल की फिल्म भूत: पार्ट वन द हॉन्टेड शिप से है. ये एक हॉरर फिल्म है. विक्की की फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं.  

Advertisement

क्या है फिल्म की स्टारकास्ट?

फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की बात करें तो बता दें कि फिल्म में आयुष्मान, जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता, सुनीता रजवार, मानवी गागरू और पंखुड़ी अवस्थी हैं. फिल्म में जितेंद्र और आयुष्मान को रोमांस करते और प्यार के लिए दुनिया से लड़ते देखा जाएगा

आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को झटका, यहां हुई बैन

सरोगेसी से मां बनीं शिल्पा शेट्टी, जानिए क्या है बेटी के नाम का मतलब

हितेश केवल्या इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में गे लव स्टोरी दिखाई जाएगी. मूवी में आयुष्मान खुराना ने जितेंद्र कुमार को लिप किस भी किया है. इस सीन को करने में आयुष्मान ने तीन टेक लिए थे.

इस बारे में आयुष्मान ने कहा था- 'अगर मुझे याद है तो हमने तीन तक टेक लिए थे. अजीब नहीं अलग था. मैं नहीं कहूंगा कि ये अजीब था लेकिन अलग जरूर था. एक एक्टर के तौर पर आपको हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए. जैसा मैंने कहा, ये अलग लगता है जब आप किसी लड़के को किस करते हैं. मुझे लगता है कि इसके पीछे आईडिया यही है कि दो एक ही जेंडर के लोगों को किस करते दिखाना और जितने ज्यादा लोगों को हो सके दिखाना कि ये नॉर्मल बात है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement