श्रीराम सेना ने 138 लेखकों को दी धमकी

कर्नाटक में लेखकों और विचारकों पर तलवार लटक रही है. फिल्म निर्माता आनंद पटवर्धन के बाद अब 138 लेखकों और विचारकों को धमकी मिली है. श्रीराम सेना ने बाकायदा धमकी भरा खत जारी किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

कर्नाटक में लेखकों और विचारकों पर तलवार लटक रही है. फिल्म निर्माता आनंद पटवर्धन के बाद अब 138 लेखकों और विचारकों को धमकी मिली है. श्रीराम सेना ने बाकायदा धमकी भरा खत जारी किया है.

कन्नड़ में हाथ से लिखे इसइस खत में कन्नड़ के जाने-माने लेखकों चेन्नावीरा कनावी और गोविंदराजू के नाम भी शामिल हैं. मशहूर कन्नड़ विद्वान एमएम कलबुर्गी की हत्या के बाद से ही राज्य में लेखकों पर हमले हो रहे हैं.

Advertisement

चिट्ठी में दी यह धमकी
खत में धमकी दी गई है कि लेखक श्रीराम सेना पर कलबुर्गी की हत्या का आरोप न लगाएं. और यदि आरोप लगाते हैं तो दावे के समर्थन में दस्तावेज या सबूत लेकर आएं. वरना नुकसान झेलने के लिए तैयार रहें. चिट्ठी श्रीराम सेना की रायचूर यूनिट की ओर से जारी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement