श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बागी' में श्रद्धा एक अलग तरह के किरदार में नजर आने वाली हैं जहां एक्शन के साथ ही वह रोल करती नजर आएंगी. श्रद्धा और टाइगर इस फिल्म की पहली तस्वीर लीक हो गई है. तस्वीर में श्रद्धा नजर आ रही हैं और वह एक रेलगाड़ी में खड़ी दिख रही हैं.
फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इससे पहले टाइगर, साजिद और शब्बीर की तिकड़ी हीरोपंती में भी नजर आ चुकी है. यह एक्शन से भरी एक प्रेम कहानी है और टाइगर के लुक को फिल्म में अभी तक छिपा कर रखा गया है. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी.
वन्दना यादव / नरेंद्र सैनी