छोटे पर्दे पर एंट्री करेंगी श्रद्धा कपूर, म्यूजिक रियलिटी शो में बनेंगी जज!

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही छोटे पर्दे पर एक म्यूजिक रियलिटी टीवी शो को जज करती नजर आ सकती हैं.

Advertisement
श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर

स्वाति गुप्ता / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

एक म्यूजिक रियलिटी टीवी शो के जरिए श्रद्धा कपूर छोटे पर्दे की दुनिया में एंट्री सकती हैं. श्रद्धा को आने वाले 'रॉ स्टार' शो के जज पैनल में सिंगर अरिजीत सिंह के साथ जुड़ने के लिए कहा गया है.

खबरों की मानें तो अरिजीत जहां इस शो में सादगी के साथ प्रतियोगियों को मार्गदर्शन देंगे वहीं श्रद्धा इस शो में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी.

Advertisement

सूत्रों का कहना है, 'अरिजीत का मशहूर गाना 'तुम ही हो ' को श्रद्धा पर फिल्माया गया है और दोनों में अच्छी पटती है. फिलहाल श्रद्धा साउथ अफ्रीका में 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग कर रही है लेकिन उनके वापस आने पर शूटिंग शुरू कर देंगे.'

श्रद्धा इस शो के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं. उन्होंने फिल्म 'एक विलेन' का 'तेरी गलियां' गाना गाया है जो बहुत मशहूर हुआ था. 'रॉ स्टार', 'इंडियाज रॉ स्टार ' का सीक्वल नहीं है. शो का प्रसारण लाइफ ओके पर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement