श्रद्धा कपूर ने पिता शक्ति को गिफ्ट की प्रॉपर्टी, करोड़ों में कीमत

आमतौर पर पिता ही अपनी बेटियों को महंगे तोहफे देते हैं लेकिन श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने पिता को 1.3 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया है.

Advertisement
शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो अपने पिता के साथ बहुत कमाल की केमिस्ट्री शेयर करती हैं. श्रद्धा और शक्ति कपूर के बीच की केमिस्ट्री कमाल की होती है और दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. छिछोरे और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं श्रद्धा ने हाल ही में अपने पिता को एक काफी महंगा तोहफा दिया है जिसके चलते श्रद्धा सुर्खियों में हैं.

Advertisement

आमतौर पर पिता ही अपनी बेटियों को महंगे तोहफे देते हैं लेकिन श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने पिता को 1.3 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया है. श्रद्धा ने अपने पिता को मुंबई की जुहू लोकेलिटी में 1.3 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीद कर तोहफे में दी है. श्रद्धा ने इस प्रॉपर्टी का 50 प्रतिशत शेयर हिस्सा गिफ्ट किया है. इस प्रॉपर्टी के मालिक बन चुके शक्ति ने अब इस प्रॉपर्टी को लीज पर दे दिया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा जल्द ही फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. फिल्म में प्रभु देवा और तमाम दिग्गज डांसर अहम किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो चुका है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.

Advertisement

एबीसीडी का तीसरा पार्ट नहीं है फिल्म

तमाम लोगों को शुरू में ये भ्रम हुआ था कि ये फिल्म एबीसीडी सीरीज का ही तीसरा पार्ट है. फिल्म के शुरुआती दो पार्ट काफी लोकप्रिय हुए थे. हालांकि मेकर्स ने ये साफ कर दिया है कि ये अपने तरह की एक बिलकुल अलग फिल्म है जिसमें भारत और पाकिस्तान को डांस के दंगल में एक दूसरे से सीधी टक्कर लेते दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement