एफआईआर शो के प्रोड्यूसर ने पलक से कहा-टॉक टू माई नोटिस

छोटे पर्दे पर पलक के नाम से मशहूर हो चुके किकू शारदा के लिए मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पलक के डॉयलाग टॉक टू माई हैंड के अंदाज में कहें तो एफआईआर शो के प्रोड्यूसर ने किकू उर्फ पलक को टॉक टू माई नोटिस कह दिया है. 'सब टीवी' पर आनेवाले 'एफआईआर' शो के निर्माताओं ने किकु को नोटिस थमा दिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

छोटे पर्दे पर पलक के नाम से मशहूर हो चुके किकू शारदा के लिए मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पलक के डॉयलाग टॉक टू माई हैंड के अंदाज में कहें तो एफआईआर शो के प्रोड्यूसर ने किकू उर्फ पलक को टॉक टू माई नोटिस कह दिया है. 'सब टीवी' पर आने वाले 'एफआईआर' शो के निर्माताओं ने किकु को नोटिस थमा दिया है.

Advertisement

किकू पिछले 8 सालों से इस शो से जुड़े हुए हैं लेकिन बीते कुछ वक्त से वो इस शो के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं. किकू इस समय तीन टीवी शो कर रहे हैं. जिनमें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, अकबर बीरबल और झलक दिखला जा शो शामिल हैं. इस शो के चलते किकू एफआईआर की शूटिंग पर लंबे समय से नहीं जा रहे हैं.

किकू के इस रवैये से नाराज होकर शो के प्रोड्यूसर्स ने इसकी शिकायत प्रोड्यूसर यूनियन में की. इसके बाद यूनियन ने किकू से एफआईआर शो को भी टाइम देने के लिए कहा. किकू अब शो की शूटिंग के लिए तैयार हो गए हैं.

किकू ने इस बारे में कहा कि इस महीने में फिर से एफआईआर की शूटिंग शुरू कर रहा हूं. मैंने एक डांस शो में हिस्सा लेने के लिए तीन महीने का ब्रेक मांगा था लेकिन शो के प्रोड्यूसर इसको लेकर सहज नहीं हैं. किकू ने डांस शो झलक के बारे में बताया कि इस समय मैं झलक दिखला जा शो कर रहा हूं इसी के चलते मैं रातभर प्रैक्टिस करता रहता हूं. मैं दिन में 4 घंटे की ही नींद ले पाता हूं.

हालांकि एफआईआर अब हफ्ते में 2 बार आया करेगा इसलिए इसे वक्त देना आसान रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement