शूटर तारा का पति रंजीत उर्फ रकीबुल हसन गिरफ्तार, झारखंड पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा

शूटर तारा शाहदेव का पति रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन को मंगलवार रात झारखंड और दिल्‍ली पुलिस की संयुक्‍त टीम ने दिल्‍ली से गिरफ्तार कर लिया है. रंजीत को कल पुलिस रांची ले जाएगी. केस के सात दिन बाद हुई इस गिरफ्तारी पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

शूटर तारा शाहदेव के पति रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन को मंगलवार रात झारखंड और दिल्‍ली पुलिस की संयुक्‍त टीम ने दिल्‍ली से गिरफ्तार कर लिया. रंजीत को बुधवार को पुलिस रांची ले जाएगी. केस के सात दिन बाद हुई इस गिरफ्तारी पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

वहीं, पीड़‍िता ज्‍योति का कहना है कि अब सब कुछ लोगों के सामने आ जाएगा. इसके साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि वह पूरी तैयारी के साथ सामने आ रहा है. आपको बता दें कि यह गिरफ्तारी दिल्‍ली-गाजियाबाद बॉर्डर से हुई है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि गिरफ्तारी के बाद तेजी से कार्रवाई होगी और रंजीत से जुड़े सारे लोगों से पूछताछ होगी.

Advertisement

तारा शाहदेव के फरार पति रंजीत उर्फ रकीबुल ने रांची में पुलिस और प्रशासन के नाम चिट्ठी लिखकर अपनी बेगुनाही के सबूत पेश किए हैं. रंजीत ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरे कागजात दिखाकर खुद की पहचान बताई है. वहीं, तारा शाहदेव पर आरोप लगाया है कि वो तो अपने भाई और बाप के लिए 15 लाख रुपये मांग रही थी.

रंजीत सिंह कोहली ने अपनी पहचान अपना वो ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रशासन को भेजा है, जिसमें उसके पिता का नाम हरनाम सिंह कोहली और जन्मतिथि 20 नवंबर 1977 बताया गया है. ये ड्राइविंग लाइसेंस इसी साल 8 मई का बना है. साथ ही कोहली ने झारखंड के गृह विभाग के उप सचिव के मुहर वाले एक पहचान पत्र की कॉपी भी भेजी है, जो गैर सरकारी अस्थायी प्रवेश पत्र के तौर पर है. इसी आधार पर मामले की जांच कर रही पुलिस भी कह रही है कि फिलहाल तो तारा का पति मुसलमान नहीं लगता.

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कि नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने रंजीत कोहली से शादी की और शादी के बाद पता चला कि वह एक मुसलमान लड़का है और उसका नाम र‍कीबुल हसन है. यही नहीं, शादी के बाद रकीबुल तारा पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. मामला खुलने पर वह फरार हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement