गुलाबो सिताबो में अमिताभ नहीं ये है शूजीत सरकार की फेवरेट कैरेक्टर

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ नजर आने जा रहे हैं. इसके साथ ही ऐसा पहली बार हो रहा है कि सिल्वर स्क्रीन को ध्यान में रखकर बनाई गई किसी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन मिर्जा के किरदार में अमिताभ बच्चन मिर्जा के किरदार में

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है और इसके ट्रेलर ने फैन्स का एक्साइटमेंट डबल कर दिया है. ये एक मकानमालिक और एक किराएदार की नोक झोंक भरी कहानी है.

फिल्म में यूं तो मिर्जा (अमिताभ) और बांके (आयुष्मान) दो ही किरदार हैं लेकिन निर्देशक शूजीत सरकार ने अब फिल्म से अपना पसंदीदा किरदार साझा किया है. बुधवार शाम ट्वीट करते हुए शूजीत ने एक छोटी सी बकरी की तस्वीर साझा की है. तस्वीर के कैप्शन में शूजीत ने इस बकरी के बारे में विस्तार से बताया है.

Advertisement
शूजीत ने लिखा, "गुलाबो सिताबो से तो आपकी मुलाकात हो गई. अब मिलिए मेरे फेवरेट किरदार से - मिर्जा की बकरी. और एक छिपकली की तरह जो मिर्जा के पीछे पीछे घूमती रहती है." तस्वीर को फैन्स ने खूब लाइक और रीट्वीट किया है. कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, "बस अब 48 घंटे से भी कम बचे है. एक बहुत ही मजेदार फिल्म गुलाबो सिताबो और मिर्जा साहब और बाँके की नोंक-झोंक के साथ-साथ बेहतरीन अदाकारी को देखना है."

गुलाबो सिताबो के सेट पर यूं मस्ती करते थे अमिताभ-आयुष्मान, मजेदार है वीडियो

VIDEO: पानी पर दौड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, शुरू किया यूट्यूब चैनल

पहली बार होंगी ये चीजें

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ नजर आने जा रहे हैं. इसके साथ ही ऐसा पहली बार हो रहा है कि सिल्वर स्क्रीन को ध्यान में रखकर बनाई गई किसी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. आयुष्मान सही स्क्रिप्ट चुनने के मामले में अब तक कभी फेल नहीं हुए हैं. इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में अच्छा बज है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement