घर से भाग कर शादी के लिए Running Shaadi.com

तापसी पन्नू ने चश्मेबद्दूर के साथ बॉलीवुड में दस्तक दी थी और खास यह कि वे फिल्म में स्कूटी चलाती नजर आई थीं. अब वे एक बार फिर से स्कूटी चलाती नजर आएंगी. फिल्म का नाम है रनिंग शादी डॉट कॉम.

Advertisement

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

तापसी पन्नू ने चश्मेबद्दूर के साथ बॉलीवुड में दस्तक दी थी और खास यह कि वे फिल्म में स्कूटी चलाती नजर आई थीं. अब वे एक बार फिर से स्कूटी चलाती नजर आएंगी. फिल्म का नाम है रनिंग शादी डॉट कॉम. शूजित सरकार और रॉनी लहिरी के नए प्रोडक्शन हाउस राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को बनाया जाएगा. फिल्म की अमृतसर में शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में तापसी और अमित साध लीड रोल में हैं. फिल्म को पंजाब में शूट किया जाएगा.

Advertisement

फिल्म युवा तेवर लिए हुए है और इसकी कहानी एक वेबसाइट से जुड़ी है जो लोगों की भाग कर शादी करने में मदद करती है. युवा भारत खासकर छोटे टाउन को देखकर फिल्म का कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है. फिल्म का हर कैरेक्टर मनोरंजन का धमाल है.

अमित रॉय इस फिल्म से डायरेक्शन में कदम रखने जा रहे हैं. इससे पहले वे रामगोपाल वर्मा की सरकार और रोहण सिप्पी की दम मारो दम में सिनेमैटोग्राफर रह चुके हैं. फिल्म के हीरो अमित साध काई पो चे से बॉलीवुड में सफल शुरुआत कर चुके हैं जबकि साउथ की सनसनी तापसी भी चश्मेबद्दूर से सफलता का स्वाद चख चुकी हैं.

विकी डोनर और मद्रास कैफे जैसी अच्छी फिल्में देने वाले शूजित अब नए डायरेक्टरों को सपोर्ट कर रहे हैं. शूजित कहते हैं, 'अमित रॉय लंबे समय से मेरे दोस्त हैं और जब वे फिल्म की कहानी के साथ मेरे पास आए तो यह मुझे दिलचस्प लगी. बस हमने फिल्म को प्रोड्यूस करने का मन बना लिया.' फिल्म के 2014 के मध्य में रिलीज होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement