शिवसेना ने जीतनराम मांझी को कहा 'कमीशनखोर सीएम', बीजेपी को भी लिया आड़े हाथों

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' मे बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को कमीशनखोर सीएम कहा गया है. साथ ही बिहार के राजनीतिक संकट के पीछे बीजेपी की साजिश का दावा किया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को कमीशनखोर सीएम कहा गया है. साथ ही बिहार के राजनीतिक संकट के पीछे बीजेपी की साजिश का दावा किया गया है.

सामना की संपादकीय में कहा गया है, 'नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर महादलित राजनीति के प्यादे मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया.' मांझी पर हमला करते हुए लिखा गया है, 'मांझी के भेजे में इतनी हवा घुस गई है कि उन्होंने कई बार भ्रष्टाचार का खुला समर्थन किया. मांझी महाशय ने सरकारी ठेकेदारी में आरक्षण कर हर किसी को चकित कर दिया.'

Advertisement

बीजेपी पर हमला करते हुए शिवसेना ने कहा, 'एक राज्य का मुख्यमंत्री विकास के काम के लिए कमीशन लेता है. उसी कमीशनखोर सीएम को बिहार विधानसभा में बीजेपी समर्थन देने की तैयारी कर रही है.'

गौरतलब है कि हाल में जीतनराम मांझी ने बयान दिया था कि उन्होंने कुछ कामों के लिए कमीशन लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement