सामना में नसीरुद्दीन शाह पर वार, कहा- 'दिमाग ठिकाने पर नहीं, तभी हुआ पाकिस्तान से प्यार'

मुंबई में शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधा और कहा, 'कहीं पाकिस्तान ने उनपर काला जादू तो नहीं कर दिया कि उन्हें पाकिस्तान से प्रेम हो गया है.'

Advertisement
नसीरुद्दीन शाह नसीरुद्दीन शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

मुंबई में शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधा और कहा, 'कहीं पाकिस्तान ने उन पर काला जादू तो नहीं कर दिया कि उन्हें पाकिस्तान से प्रेम हो गया है.'

आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह हाल ही में पाकिस्तान से अपनी किताब लॉन्च करके लौटे हैं. वहां से लौटने के बाद उन्होंने कहा था, 'पता नहीं क्यों भारतीयों में पाकिस्तानियों का लेकर इतना गुस्सा है.'

Advertisement

'सामन' में शिवसेना ने लिखा, 'नसीरुद्दीन शाह शहीदों के मां-बाप से जाकर पूछे कि पाकिस्तान के खिलाफ हिंदुस्तानियों में इतना द्वेश क्यों है. हिंदुस्तान के मामले में जिनकी पूंछ हमेशा टेढ़ी रहती है उस पाकिस्तान से प्रेम किया भी जाए तो कैसे?'

शिवसेना ने यहां तक कह डाला कि नसीरुद्दीन शाह की बातों से लगता है कि उनका दिमाग ठिकाने पर नहीं है. 'सामना' में कहा गया, 'पाकिस्तान की भूमि पर पैर रखते ही वह भ्रमित हो गए. हिंदुस्तानी लोगों को पाकिस्तान की यजमान मंडली अपनी बोल-बच्चनगीरी से वश में करती है और हमारे लोग वहां से यहां आते समय अपनी टोपी घुमाकर आते हैं. यही तो पाकिस्तान का कमाल है.'

नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर नाराज शिवसेना ने कहा, 'उन्होंने इतने सालों में जो नाम कमाया है वो एक ही पल में गंवा दिया है. पाकिस्तान में काला जादू हुआ है उन पर, इससे पहले तो नसीरुद्दीन कभी ऐसे नहीं थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement