शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, सिर पर तीसरी बार सजा 'ताज'

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान मे आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवराज लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं.

Advertisement
शपथ ग्रहण करते शिवराज सिंह चौहानेी शपथ ग्रहण करते शिवराज सिंह चौहानेी

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 14 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान मे आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवराज लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं.

जम्बूरी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल रामनरेश यादव ने शिवराज सिंह चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली सहित तेलुगूदेशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे.

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई थी, जिसमें चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया था. शिवराज लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले कांग्रेस के नेता अर्जुन सिंह व श्यामाचरण शुक्ल ने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement