एमपी में बढ़ रहा स्वाइन फ्लू, शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार से मांगा जवाब

शिवराज सिंह ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को घेरते हुए कहा कि अस्पतालों में उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं और सरकार का स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने में विफल रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए और स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्तियों के समुचित उपचार के लिए सरकार से सभी जरूरी कदम उठाने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST

मध्य प्रदेश में लगातार फैल रहे स्वाइन फ्लू के मामलों पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है. शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इस बाबत एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखा है. अपने पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री से जरूरी कदम उठाने की मांग की है.

Advertisement

इस पत्र में शिवराज ने लिखा है कि 'भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के अनेक शहरों में स्वाइन फ्लू फैला हुआ है. इस वर्ष प्रदेश में अब तक 521 मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाए गए जिसमें से 94 लोगों की मृत्यु के मामले प्रकाश में आए है'. शिवराज ने आगे कमलनाथ सरकार पर स्वाइन फ्लू के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लिखा कि 'स्वाइन फ्लू मौसम के परिवर्तन के कारण लगभग हर साल फैलता है. सरकार की जवाबदारी होती है कि नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठा लिए जाएं. परंतु विगत तीन महीनों में स्थिति का भयावह हो जाना ही इस बात की पुष्टि करता है कि आपकी सरकार ने स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम गंभीरता से नहीं उठाए हैं.

Advertisement

शिवराज सिंह ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को घेरते हुए कहा कि अस्पतालों में उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं और सरकार का स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने में विफल रहा है. पत्र के आखिर में शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए और स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्तियों के समुचित उपचार के लिए सरकार से सभी जरूरी कदम उठाने और अत्यावश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की है.

आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब शिवराज ने कमलनाथ सरकार को जनता से जुड़े किसी मुद्दे पर घेरा हो. शिवराज भले ही अब विपक्ष में हैं लेकिन कर्जमाफी से लेकर फसल के उचित दाम और मध्य प्रदेश में अपराधों के बढ़ने का आरोप लगाकर शिवराज सिंह चौहान पहले भी कई बार कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों ले चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement