रियैल्टी शो केबीसी में हॉट सीट पर शिवानी ढींगरा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वे ऋषिकेश से आने वाली एक ग्रहणी हैं, जो अब दिल्ली में रहती हैं. उन्होंने अपनी बेटी के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरा समय अपनी बेटी की देखभाल करती हैं. शिवानी ने अमिताभ बच्चन के सामने एक दिलचस्प रिक्वेस्ट की जिसके बाद से ऑडियन्स के साथ ही साथ अमिताभ बच्चन भी काफी हैरान नजर आए.
हॉट सीट पर बैठी महिला अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि 'मैंने आपको देखा है, आप कई लोगों की समस्याओं को सुलझाते हैं, मुझे उम्मीद है कि आप मेरी शिकायतों को भी दूर करेंगे. इसके बाद वे एक लिस्ट निकालती हैं जिनमें उनके पास अपने पति के खिलाफ शिकायतों का अंबार होता है. ये देखने के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस शो को होस्ट करने के साथ ही साथ मैं मैरिज काउंसलर भी बन जाऊंगा.
अमिताभ ने एक चिट्ठी में मौजूद एक शिकायत भी पढ़ी जिसमें महिला का आरोप है कि उनके पति घर आने के बाद या तो वे अपने दोस्तों से मिलने चले जाते है या फोन पर लगे रहते है. इस महिला ने ये भी कहा कि मेरे पति केवल दो या तीन सब्जियां ही खाते हैं. उनकी ये बातें सुनकर ऑडियन्स ठहाका लगाकर हंसती है. वे अब तक 80 हजार रूपए जीत चुकी है और वे अपना बाकी गेम अगले एपिसोड में खेलेंगी.
गौरतलब है कि इस सीजन में केबीसी को दूसरा करोड़पति मिल गया है. हालांकि अब तक किसी ने 7 करोड़ की राशि नहीं जीती है, ऐसे में सात करोड़ की राशि का प्रश्न सभी कंटेस्टेंट के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.
aajtak.in