शिवसेना राजनीति में समय की अहमियत को बखूबी समझती है. दिवंगत शिवसेना प्रमुख की जीवनी पर आधारित फिल्म ठाकरे जिसे शिवसेना सांसद संजय राउत प्रोड्यूस कर रहे हैं, लोकसभा चुनाव से चार महीने पहले जनवरी 2019 में रिलीज होगी. फिल्म में ठाकरे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे बने हैं) के राजनैतिक करियर के उभार को दर्शाया गया है.
राउत इस फिल्म का एक सिक्वल भी बनाना चाहते हैं जिसमें राज-उद्धव ठाकरे के अलग होने को दर्शाया जाएगा और इसके लिए निर्देशक शुजीत सरकार से संपर्क किया गया है. हो सकता है, उस फिल्म को अगले साल के आखिर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के आसपास रिलीज किया जाए.
***
संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर