संसद में शिवसेना सांसद ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनाओ

बीजेपी और उसके सहयोगियों का राममंदिर पर बयान देने का सिलसिला जारी है. योगी आदित्यनाथ के बाद अब शिव सेना सांसद चंद्रकांत खैरे ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि संसद में भाजपा की सरकार के पास बहुमत होने के कारण अयोध्या में अब भव्य राम मंदिर बनाया जाना चाहिए.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:23 AM IST

बीजेपी और उसके सहयोगियों का राम मंदिर पर बयान देने का सिलसिला जारी है. योगी आदित्यनाथ के बाद अब शिव सेना सांसद चंद्रकांत खैरे ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि संसद में भाजपा की सरकार के पास बहुमत होने के कारण अयोध्या में अब भव्य राम मंदिर बनाया जाना चाहिए.

लोक महत्व के मुद्दे पर बात करते हुए खैरे ने कहा कि अयोध्या मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी ने भी कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए. खैरे ने कहा कि यह मुद्दा हिंदुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच कहा, 'हमने कारसेवा भी की है. राम मंदिर बनाया जाना चाहिए.'

Advertisement

हालांकि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि मामला अभी अदालत में विचाराधीन है. लेकिन खैरे ने बोलना जारी रखा और कहा कि सत्ताधारी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(राजग) के पास लोकसभा में 330 से अधिक सांसद हैं, जो संसद में बहुमत के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री होने के कारण मंदिर बनना चाहिए. 'हमें पूर्ण बहुमत प्राप्त है.' खैरे जब सीट पर बैठे तो सदन में 'जय श्री राम' के नारे सुने गए.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement