कब बनेगी सरकार? शिवसेना का फरमान- MLA मुंबई आएं, आधार-पैन साथ में लाएं

बुधवार सुबह ही शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि गुरुवार दोपहर तक सरकार बनाने की स्थिति साफ हो जाएगी. अब खबर है कि शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को मुंबई बुलाया है, इस दौरान विधायकों से कहा गया है कि वह अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूर ले लें.

Advertisement
शिवसेना ने बुलाई विधायकों की बैठक शिवसेना ने बुलाई विधायकों की बैठक

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

  • महाराष्ट्र में सरकार गठन की हलचल तेज
  • शिवसेना ने सभी विधायकों को मुंबई बुलाया
  • आधार-पैन कार्ड साथ में लाने को कहा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हलचल अचानक बढ़ गई है. बुधवार सुबह ही शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि गुरुवार दोपहर तक सरकार बनाने की स्थिति साफ हो जाएगी. अब खबर है कि शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को मुंबई बुलाया है, इस दौरान विधायकों से कहा गया है कि वह अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूर लें.

Advertisement

शिवसेना की तरफ से राज्य में अपने सभी विधायकों को 22 नवंबर को बड़ी बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है. बता दें कि शिवसेना के कुल 56 विधायक हैं, जो कि अब एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने को तैयार हैं.

क्या बोले थे संजय राउत?

संजय राउत ने बुधवार को बयान दिया था कि कल (गुरुवार) दोपहर तक महाराष्ट्र में सरकार बनाने की स्थिति साफ हो जाएगी और दिसंबर के पहले हफ्ते में सरकार बन भी जाएगी. शिवसेना मुख्यमंत्री पद पर रार को लेकर भाजपा से अलग हो चुकी है और कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने की कोशिशें कर रही है.

आज होगी एनसीपी-कांग्रेस की बैठक

शरद पवार और सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद तय हुआ था कि बुधवार को एनसीपी-कांग्रेस के नेता मिलेंगे और आगे की रणनीति पर बात करेंगे. ये मुलाकात गुरुवार को शरद पवार के घर पर हो सकती है, जिसमें कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर मुहर लग सकती है.

Advertisement

प्रधानमंत्री से मिलेंगे शरद पवार

बुधवार को ही शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, ये मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर होगी. लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, वो भी तब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों ही एनसीपी की तारीफ की थी. और कहा था कि एनसीपी से राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement