यह विरोध-प्रदर्शन नहीं, देश की जनता की भावनाएं हैं: शिवसेना

मुंबई में बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की बैठक से पहले शिवसैनिकों के विरोध और प्रदर्शन को लेकर शिवसेना नेत संजय राउत ने कहा कि यह विरोध नहीं, देश की जनता की फीलिंग है.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • मुंबई,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

मुंबई में बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की बैठक से पहले शिवसैनिकों के विरोध और प्रदर्शन को लेकर शिवसेना नेत संजय राउत ने कहा कि यह विरोध नहीं, देश की जनता की फीलिंग है.

राउत ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई मुख्यालय में जाकर शशांक मनोहर से बातचीत की, विरोध किया. नारेबाजी की और बातचीत को रोकने की कोशिश की. इस दौरान शिवसैनिकों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और तख्तियां भी लहराईं.

शिवसेना नेता ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement