मुंबई में बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की बैठक से पहले शिवसैनिकों के विरोध और प्रदर्शन को लेकर शिवसेना नेत संजय राउत ने कहा कि यह विरोध नहीं, देश की जनता की फीलिंग है.
राउत ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई मुख्यालय में जाकर शशांक मनोहर से बातचीत की, विरोध किया. नारेबाजी की और बातचीत को रोकने की कोशिश की. इस दौरान शिवसैनिकों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और तख्तियां भी लहराईं.
ब्रजेश मिश्र