शिल्पा शेट्टी का टिकटॉक पर शानदार डांस, लाल साड़ी में नजर आई एक्ट्रेस

टिकटॉक पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने में शिल्पा शेट्टी का लुक देखने लायक है. लाल रंग की साड़ी में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल ही में सरोगेसी से दूसरी बार मां बनी हैं. शिल्पा शेट्टी अपने शानदार डांस के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर शिल्पा शेट्टी नागिन डांस करती नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी का नागिन डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

टिकटॉक पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने में शिल्पा शेट्टी का लुक देखने लायक है. लाल रंग की साड़ी में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
@theshilpashetty

Nagin Thumka🤪💥 ##nagindance ##bollywood ##fyp ##trending ##duetwithshilpa

♬ Vrushali Vachhiyat Remix - Vrushali Vachhiyat
@theshilpashetty

Vaastav mein aapko yeh joke kaisa laga?😂@therajpalofficial @meezaanj #f#yp #S#hilpaKaFuntra #H#ungama2 #f#un #t#iktokindia #t#iktok #c#ostars #f#unonsets

♬ original sound - theshilpashetty

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो गई है. शिल्पा फिल्म हंगामा 2 और निकम्मा में नजर आएंगी. 13 साल तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद शिल्पा शेट्टी सब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में नजर आएंगी. शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि उनकी फिल्म निकम्मा 5 जून 2020 को रिलीज होगी. इससे पहले शिल्पा को साल 2007 में फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो और 'अपने' में देखा गया था.

पैपराजी संग फ्रेंडली मूड में दिखे वरुण, नेपाली फैन को यूं किया खुश

बिग बॉस के बाद आकांक्षा ने की थी पारस से बात करने की कोशिश, फिर...

Advertisement

शिल्पा शेट्टी अफनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल पर भी पूरा ध्यान देती हैं. शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी को हुआ था और उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन अपनी बेटी के बारे में फैन्स को बताया था. शिल्पा ने उंगली पकड़े हुए बेटी की तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने बेटी के नाम और उसके मतलब के बारे में भी बताया था. शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम 'शमिशा शेट्टी कुंद्रा' रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement