VIDEO: धवन ने भुवी को दिलाई 'शादी के लड्डू' की याद, पूछा ये सवाल

इस वीडियो में धवन कहते हैं- लो जी हमारा एक शेर जोरू का गुलाम बन जाएगा...

Advertisement
भुवी-धवन भुवी-धवन

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

स्पीडस्टर भुवनेश्वर कुमार ने सोमवार को उस वीडियो में अपनी शादी की तारीख (23 नवंबर) की पुष्टि की, जिसे शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला है. यह वीडियो वायरल हो चुका है. धवन ने भुवी को शादी की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही धवन उस वीडियो में भुवी से यह पूछते नजर आ रहे हैं-

इस वीडियो में धवन कहते हैं- लो जी हमारा एक शेर कल जोरू का गुलाम बन जाएगा, इससे पूछते हैं कि मोतीचूर का लड्डू जो खाए वो पचताए या जो ना खाए वो पचताए... कैसी फीलिंग आ रही है, कल शादी है..? इस पर भुवी धवन से कहते हैं- कल नहीं 23 को. तैयारी तो कुछ नहीं किया. जो किया घर वालों ने किया. उन्होंने धवन की इशारा करते हुए कहा- जो मैं इनलोगों से एक्सपीरियंस लिया वो ये था कि बहुत मजा आता है. जोरू का गुलाम कहने पर भुवी जवाब देते हैं- इसे शायद प्यार कहते हैं.

Advertisement

दरअसल, मेरठी तेज गेंदबाज भुवी अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर नागर से 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भुवनेश्वर ने ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट (4/88 और 4/8) झटके, उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.

दरअसल, कोलकाता टेस्ट के हीरो भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है. भुवनेश्वर ने ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट (4/88 और 4/8) झटके, उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. उधर, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी 24 नवंबर से खेले जाने वाले नागपुर टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उन्होंने भी छुट्टी ले ली है.

दूसरे टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार की जगह तमिलनाडु के मध्यम गति के तेज गेंदबाज विजय शंकर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 26 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 32 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement