रिया संग महेश भट्ट का नाम आने पर शेखर सुमन बोले- 'विनाशकाले विपरीत बुद्ध‍ि'

पिछले दिनों रिया के साथ महेश के वॉट्सऐप चैट ने उनके बीच खास रिश्ते को जगजाहिर कर दिया था. चैट के मुताबिक 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ.

Advertisement
महेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती महेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. केस की मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हैं. इस केस में डायरेक्टर महेश भट्ट का नाम भी लिया जा रहा था. सुशांत की मौत के बाद महेश के साथ रिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर काफी बातें हुई.

Advertisement

महेश और रिया के वायरल चैट पर शेखर सुमन ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने कुछ शब्दों में कहा- 'महेश भट्ट पढ़े लिखे समझदार इंसान हैं. बुद्ध‍िजीवी हैं. पर कहते हैं ना कि विनाशकाले विपरीत बुद्ध‍ि. मेरा उनके साथ समीकरण बहुत अच्छा है लेक‍िन इस तरह के तथ्य अगर सामने आते हैं तो इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता. महेश जी एक सुलझे हुए इंसान हैं, इसल‍िए मैं इसपर ट‍िप्पणी नहीं कर सकता. पुलिस और सीबीआई इसकी जांच करे तो वो सही है'.

रिया-महेश के बीच हुई थी ये बात

बता दें पिछले दिनों रिया के साथ महेश के वॉट्सऐप चैट ने उनके बीच खास रिश्ते को जगजाहिर कर दिया था. चैट के मुताबिक 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था- "आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ. आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं. आप मेरे एंजेल हैं. आप तब भी थे और आज भी हैं." वहीं रिया के इस मैसेज पर जो रिएक्शन महेश भट्ट की तरफ से दिया गया, वो हैरान करता है.

Advertisement

शेखर सुमन का रिया पर सवाल- इतना महंगा वकील कैसे हायर किया, स्पॉन्सर कौन है?

रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!

उन्होंने रिया को जवाब देते हुए लिखा- "अब पीछे मुड़कर मत देखना. अपने पिता को मेरा प्यार देना. अब वो काफी खुश होंगे." अब महेश भट्ट का चैट के दौरान रिया के पिता को लाना ये दिखाता है कि एक्ट्रेस के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे. वे रिया को सुशांत संग नहीं देखना चाहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement