हिमेश रेशमिया ने कहा, बेहतरीन प्रोफेशनल एक्टर हैं शेखर कपूर

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'तेरा सुरूर' में मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर भी हैं. शेखर के साथ काम करने के बाद हिमेश रेशमिया उनके प्रोफेशनलिज्म के कायल हो चुके हैं...

Advertisement

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'तेरा सुरूर' में मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर भी हैं. फिल्म में उनकी मौजूदगी के बारे में हिमेश कहते हैं, 'हम सब महान डायरेक्टर शेखर कपूर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं लेकिन शेखरजी एक बेहतरीन और प्रोफेशनल एक्टर भी हैं.'

जब हम डबलिन में कड़ाके की ठंड में शूटिंग कर रहे थे तो शेखरजी को बुखार हो गया था लेकिन उनके बिना वह सीन संभव नहीं था. ऐसे में उन्होंने बिना किसी शिकायत के पूरा सीन किया. वह भी शानदार ढंग से.' शखर कपूर फिल्म में डबलिन में भारतीय एंबेसेडर राजवीर कौल के किरदार में हैं. फिल्म में उनका रोल काफी अहम है. 'तेरा सुरूर' 11 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement

फिल्म में हिमेश के अलावा फराह करीमी, नसीरूद्दीन शाह, मोनिका डोगरा, कबीर बेदी और शरनाज पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement